हरभजन सिंह और गीता बसरा की रोमांटिक तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, देखें

Source:

हरभजन और गीता साल 2015 में एक- दूसरे से शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।

Source:

हरभजन सिंह ने गीता बसरा को पहली बार टीवी पर देखा था।

Source:

यह बात साल 2007 की है। उस समय एक फिल्म आई थी 'द ट्रेन', जिसका एक गाना काफी हिट हुआ था। गीता को इस फिल्म से मिली थी खास पहचान

Source:

गाने के बोल थे- 'वो अजनबी'। इस गाने में गीता बसरा को अभिनय करते देखा जा सकता है। 'वो अजनबी' गाना हुआ था हिट

Source:

पहली बार हरभजन सिंह ने गीता को इसी गाने में अभिनय करते हुए देखा था।

Source:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरभजन गीता को टेलीविजन पर देखते ही पसंद करने लगे थे।

Source:

2007 का टी-20 विश्वकप जीतने के बाद हरभजन और गीता की नजदीकियां बढ़ी थीं।

Source:

आगे चलकर दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इनकी दोस्ती बाद में प्यार में तब्दील हो गई और साल 2015 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए।

Source:

Thanks For Reading!

आपकी रोज की ये 6 आदतें मन की शांति को कर देती हैं आज से ही छोड़ने की करें कोशिश

Find Out More